Labels

Wednesday, 29 February 2012

समय पूर्व मौत की वजह बन सकती हैं नींद की गोलियां

लंदन : नींद की गोलियां लेने के आदी हो चुके लोगों के लिए सावधान हो जाने की खबर है। एक अध्ययन की मानें तो निरंतर नींद की गोलियां लेने वालों की समय पूर्व मौत का खतरा 5 गुना तक बढ़ जाता है। ‘ब्रिटिश मैडीकल जर्नल ओपेन’ में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि जिन लोगों ने साल भर में नींद की कम से कम 18 गोलियां लीं उनकी मौत की आशंका किसी दवा का सेवन नहीं करने वालों की तुलना में कहीं ज्यादा होती है। शोधकत्र्ताओं का कहना है कि जितनी ज्यादा नींद की गोलियां ली जाएंगी, समय पूर्व मौत की आशंका उतनी बढ़ जाती है। समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक विशेषज्ञों का कहना है कि गोलियां ले रहे मरीजों को तत्काल इसे बंद नहीं करना चाहिए, उन्हें अपने पहले अपने डाक्टर से बातचीत करनी चाहिए।

अध्ययन के लिए अमरीकी शोधकत्र्ताओं ने नींद की गोलियां लेने वाले 10,500 से अधिक मरीजों पर अध्ययन किया। अध्ययन में 23,500 ऐसे लोगों को शामिल किया गया जो नींद की गोलियां अथवा अन्य कोई दवा नियमित तौर पर नहीं लेते हैं। शोधकत्र्ताओं ने पाया कि नींद की गोलियां लेने वाले लोगों की समय पूर्व मौत का खतरा सामान्य लोगों के मुकाबले करीब 5 गुना ज्यादा हो जाता है।-Date: 2/29/2012 3:56:43 AM, Punjab Kesri

No comments:

Post a Comment