Labels

Showing posts with label आदतें. Show all posts
Showing posts with label आदतें. Show all posts

Thursday, 23 February 2012

गर्भावस्था के दौरान मां के भोजन पर निर्भर है बच्चों के खाने की आदतें!

लंदन: महिलाओं के लिये सलाह। अगर आप अपनी गर्भावस्था में विभिन्न प्रकार और स्वाद का भोजन करती हैं तो आपका बच्चा भी खाने में कम नखरे करने वाला होगा।

फ्रांस के वैज्ञानिकों ने करीब एक दशक की खोज के बाद पाया है कि गर्भावस्था के आरंभ के कुछ सप्ताह से लेकर कुछ महीनों के बीच बच्चों को भोजन की जैसी खुशबू और स्वाद मिलता है खाने के बारे में उसकी पसंद भी वैसी ही विकसित होती है।

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि कुछ मामलों में मां जो भोजन करती है गर्भ में पल रहा बच्चा भी उसी भोजन को पसंद करता है। दिजोन के बॉरगोग्ने विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ता डॉक्टर बेनोइस्ट सचाल ने बताया कि ‘गर्भावस्था के दौरान गर्भनाल बच्चे से जुड़ा होता है और मां जो भी खाती है वह थोड़ी मात्रा में बच्चे के भीतर जाता है। बच्चों में जिस अवधि में दिमाग का विकास हो रहा होता है उस दौरान मां के गर्भनाल के माध्यम से उन्हें मिलने वाला भोजन उनकी पसंद बन जाता है।’

अपने प्रयोग के दौरान डॉक्टर सचाल ने कुछ गर्भवती महिलाओं को विशेष भोजन कराया और कुछ को सामान्य भोजन दिया। उनके बच्चों के बड़े होने के बाद अनुसंधान दल ने पाया कि जिन महिलाओं को विशेष भोजन दिया गया था उनके बच्चों को भी वही खाना पसंद है।-Date: 2/23/2012 6:32:19 PM, PK