Labels

Saturday, 25 February 2012

क्या आपकी होशियारी के लिए आपकी जीन जिम्मेदार हैं?

वाशिंगटन: वैज्ञानिकों ने अब यह दावा किया है कि यदि कोई इंसान अधिक होशियार है तो उसमें उसके अधिकतर जीन का कोई हाथ नहीं है। हार्वड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों का कहना है कि बुद्धिमता और जीन संरचना मे कोई अधिक संबंध नहीं है। अपने शोध में उन्होंने पाया कि जीन की संरचना बार बार दोबारा अपने को दोहराने में नाकाम रही।उन्होंने बताया कि सिर्फ एक जीन ही होशियारी पर प्रभाव डालती हुई मालूम होती है, जिसका प्रभाव भी बहुत ही कम है। शोध दल के सदस्य क्रिस्टोफर चाबरिस ने बताया कि यह पता लगाना बहुत ही मुश्किल है कि कौन सी जीन बुद्धिमता पर असर डाल सकती है। हालांकि दल का मानना है कि 10-15 सालों बाद ऐसी तकनीक विकसित की जा सकेगी जिससे ऐसा पता लगाया जा सके।-Date: 25/02/2012 2:21:15 PM, PK

No comments:

Post a Comment