वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अब इस राज का खुलासा हो चुका है कि उम्र बीत जाने के बाद मांसपेशियों में कमजोरी क्यों आ जाती है। उनका मानना है कि ऐसा मांसपेशियों और तंत्रिकाओं के बीच जुड़ाव के खत्म हो जाने के कारण होता है।
अंतराष्ट्रीय दल का कहना है कि इस खोज से उम्रदराज लोगों की मांसपेशियों में आ रही कमजोरी को कम करने और उनके स्वास्थ में बेहतरी लाने के लिये नये रास्ते खुलेंगे। मांसपेशी
‘पीएलओएस वन ’ जर्नल में छपे इस शोध में वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर आपकी तंत्रिकायें मांसपेशियों से अलग होती जा रही हैं तो आपकी मांसपेशियां कमजोर हो सकती हैं।उम्रदराज लोगों में मांसपेशियों के वजन में कमी आ जाने को ‘सैक्रोपीनिया’ के नाम से जाना जाता है। 60 साल की उम्र से अधिक तकरीबन हर व्यक्ति इसका शिकार हो जाता है। वैज्ञानिकों ने कहा कि इस खोज से सैक्रोपीनिया को कम करने के उपाय मिलेंगे और मांसपेशियों को कमजोर होने से बचाया जा सकेगा।-Date: 24/02/2012 3:48:20 PM, PK
No comments:
Post a Comment