Labels

Wednesday, 29 February 2012

सिगरेट छोडऩे के 5 साल बाद भी मधुमेह की चपेट में आने का खतरा!

नेशनल कैंसर सेंटर के शोधकर्ताओं के एक दल ने अपने शोध में पाया है कि धूम्रपान छोडऩे के पांच साल बाद तक भी सिगरेट पीने वालों के मुधमेह की चपेट में आने का खतरा बना रहता है।40 से 69 आयु वर्ग के 59 हजार लोगों पर 1990 से 2003 के बीच किए गए शोध में इस बात की पुष्टि हुई है कि धूम्रपान करने वालों के मधुमेह की चपेट में आने की आशंका अधिक रहती है और धूम्रपान छोडऩे के पांच साल बाद भी सिगरेट पीने वाले महिलाओं और पुरूषों में इस बीमारी के उभरने की संभावना 2.84 फीसदी होती है। लेकिन पांच साल के बाद सिगरेट छोडऩे वालों को धूम्रपान का खतरा धूम्रपान नहीं करने वाले लोगों के समान ही होता है।-Date: 2/29/2012 3:45:15 PM, Punjab Kesri

No comments:

Post a Comment