Labels

Wednesday, 22 February 2012

मस्तिष्क ज्वर से दूर रहने के लिए हर बार खाने के बाद करिए ब्रश

लंदन: अभी तक हम यह समझ रहे थे कि हर बार खाने के बाद ब्रश करने से केवल सांस संबंधी बदबू, कैविटी और मसूडों संबंधी रोगों से मुक्ति मिलती है, लेकिन अब नये अध्ययन में खुलासा हुआ है कि यह आदत आपको मस्तिष्क ज्वर से भी दूर रखने में मदद कर सकती है।

द डेली टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक स्विटरजलैंड के अनुसंधानकताओं को मुंह के सामान्य प्रकार के बैक्टीरिया और मस्तिष्क ज्वर के बीच संबंध नजर आया।

दरअसल मस्तिष्क ज्वर मस्तिष्क और मेरूदंड को ढ़कने वाली भित्ति से संबद्ध बैक्टीरियाई संक्रमण है। ज्यूरिख में अनुसंधानकर्ताओं को स्टे्रप्टोकोकस टिगरिनस नामक नवीनतम बैक्टेरिया मस्तिष्क ज्वर के रोगियों के रक्त में मिला। उन्हें यह बैक्टेरिया स्पोंडायलोडिसिटीस के रोगियों में भी मिला। मुख्य अनुसंधानकर्ता डॉ. एंड्रिया ज्बिनदेन ने कहा कि इस बैक्टेरिया में गंभीर बीमारी पैदा करने की क्षमता लगती है। दरअसल मसूड़े से जहां से रक्त निकल रहा है, वहां से यह बैक्टेरिया रक्त में पहुंच सकता है। हालांकि उसके खास जोखिम को तय नहीं किया जा सका है।-Date: 2/22/2012 5:39:37 PM, PK

No comments:

Post a Comment