Labels

Wednesday, 29 February 2012

दिल के रोगियों के लिए ठंडी हवा खतरनाक

वाशिंगटन: ठंडी हवा दिल के रोगियों के लिए खतरनाक होती है। खासकर जब वे शारीरिक सक्रियताओं में व्यस्त हों तब तो यह और भी खतरनाक हो सकती है। इसकी वजह इन रोगियों के शरीर में ऑक्सीजन की अधिक आपूर्ति न हो पाना है। पेन स्टेट कॉलेज ऑफ मेडीसिन के प्रोफेसर लॉरेंस आई.शिनॉय कहते हैं, ‘‘इस अध्ययन से हम यह समझ सकते हैं कि दिल की बीमारियों में ठंडी हवा क्यों खतरनाक है।’’

व्यायाम के दौरान ठंडी हवा में सांस लेने से दिल में ऑक्सीजन का समान रूप से वितरण नहीं होता, लेकिन एक स्वस्थ शरीर में यह परेशानी नहीं होती, क्योंकि वहां सामान्य रूप से खून का दोबारा एक समान वितरण हो जाता है। इसके लिए जरुरी है कि आपका दिल सामान्य रुप से काम करता हो।

एप्लाइड फिजियोलॉजी जर्नल व अमेरिकन जर्नल ऑफ फिजियोलॉजी, हार्ट एंड सर्कुलेटरी फिजियोलॉजी की रपट के मुताबिक शिनॉय कहते हैं कि जिन लोगों में दिल को खून पहुंचाने वाली धमनी (कोरोनरी आर्टरी) में परेशानी होती है, उनके लिए ठंडी हवा नुकसानदेह नहीं हो सकती। पेन स्टेट से जारी वक्तव्य के मुताबिक शिनॉय कहते हैं, ‘‘यदि आप कोई शारीरिक काम कर रहे हैं और ठंडी हवा में हैं तो ऑक्सीजन ग्रहण करने के लिए आपके दिल को ज्यादा काम करना पड़ता है।’’यही वजह है कि दिल का दौरा पडऩे से ज्यादातर मौतें सर्दियों में होती हैं। शिनॉय के सहायक मैथ्यू डी. मुलर कहते हैं कि ठंडी हवा में दिल में ऑक्सीजन की आवश्यकता बढ़ जाती है जबकि ऑक्सीजन आपूर्ति भी प्रभावित होती है।-Date: 2/29/2012 6:23:03 PM, Punjab Kesri

सिगरेट छोडऩे के 5 साल बाद भी मधुमेह की चपेट में आने का खतरा!

नेशनल कैंसर सेंटर के शोधकर्ताओं के एक दल ने अपने शोध में पाया है कि धूम्रपान छोडऩे के पांच साल बाद तक भी सिगरेट पीने वालों के मुधमेह की चपेट में आने का खतरा बना रहता है।40 से 69 आयु वर्ग के 59 हजार लोगों पर 1990 से 2003 के बीच किए गए शोध में इस बात की पुष्टि हुई है कि धूम्रपान करने वालों के मधुमेह की चपेट में आने की आशंका अधिक रहती है और धूम्रपान छोडऩे के पांच साल बाद भी सिगरेट पीने वाले महिलाओं और पुरूषों में इस बीमारी के उभरने की संभावना 2.84 फीसदी होती है। लेकिन पांच साल के बाद सिगरेट छोडऩे वालों को धूम्रपान का खतरा धूम्रपान नहीं करने वाले लोगों के समान ही होता है।-Date: 2/29/2012 3:45:15 PM, Punjab Kesri

सूप कैलोरी घटाने में सहायक!

खानपान की वैश्विकता के कारण सूप भी सर्वव्यापी हो गया है। यह घर से लेकर होटलों तक में मिल जाता है। यह अनाज, दाल, फल, फूल, सब्जी, मटन, मेवा आदि किसी से भी बनाया जा सकता है। यह घरों में परम्परागत रूप से एवं होटलों में व्यावसायिक रूप से बनाया जाता है। घर में बना सूप कम कैलोरी वाला एवं होटलों में बना सूप अधिक ऊर्जा वाला होता है। मक्खन के बिना बना सूप कैलोरी घटाने में सहायक होता है। सूप भूख बढ़ाता है, पाचक होता है। सूप लेने वाला व्यक्ति कम खाता है, इसीलिए यह वजन घटाने एवं बी.पी., शूगर को काबू में रखने में सहायक होता है।-Date: 2/29/2012 3:54:29 AM, Punjab Kesri 

समय पूर्व मौत की वजह बन सकती हैं नींद की गोलियां

लंदन : नींद की गोलियां लेने के आदी हो चुके लोगों के लिए सावधान हो जाने की खबर है। एक अध्ययन की मानें तो निरंतर नींद की गोलियां लेने वालों की समय पूर्व मौत का खतरा 5 गुना तक बढ़ जाता है। ‘ब्रिटिश मैडीकल जर्नल ओपेन’ में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि जिन लोगों ने साल भर में नींद की कम से कम 18 गोलियां लीं उनकी मौत की आशंका किसी दवा का सेवन नहीं करने वालों की तुलना में कहीं ज्यादा होती है। शोधकत्र्ताओं का कहना है कि जितनी ज्यादा नींद की गोलियां ली जाएंगी, समय पूर्व मौत की आशंका उतनी बढ़ जाती है। समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक विशेषज्ञों का कहना है कि गोलियां ले रहे मरीजों को तत्काल इसे बंद नहीं करना चाहिए, उन्हें अपने पहले अपने डाक्टर से बातचीत करनी चाहिए।

अध्ययन के लिए अमरीकी शोधकत्र्ताओं ने नींद की गोलियां लेने वाले 10,500 से अधिक मरीजों पर अध्ययन किया। अध्ययन में 23,500 ऐसे लोगों को शामिल किया गया जो नींद की गोलियां अथवा अन्य कोई दवा नियमित तौर पर नहीं लेते हैं। शोधकत्र्ताओं ने पाया कि नींद की गोलियां लेने वाले लोगों की समय पूर्व मौत का खतरा सामान्य लोगों के मुकाबले करीब 5 गुना ज्यादा हो जाता है।-Date: 2/29/2012 3:56:43 AM, Punjab Kesri

Tuesday, 28 February 2012

बैठकों में शरीक होने से कम होती अक्ल?

अगर आप अपने दफ्तर में रोजाना बैठकों में शामिल होते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इससे आपकी सोचने-समझने की क्षमता धीरे-धीरे खत्म हो सकती है। यह चौंकाने वाला दावा एक अध्ययन में किया गया है।
अमेरिका के ‘वर्जीनिया टेक क्रिलियन रिसर्च इंस्टीट्यूट’ का कहना है कि बैठकों में शामिल होने वालों के बुद्धि स्तर (आईक्यू) की जांच की गई तो वह अन्य लोगों के मुकाबले काफी कम रही।

अध्ययन में कहा गया है कि बैठकों में शामिल होने के बाद महिलाओं में सोचने-समझने की क्षमता पुरुषों के मुकाबले ज्यादा प्रभावित होती है। समाचार पत्र ‘डेली टेलीग्राफ’ के मुताबिक अध्ययन का नेतृत्व करने वाले रीड मोंटाग ने कहा, ‘‘आप इसको लेकर मजाक बना सकते हैं कि बैठकों में शामिल होने से कैसे दिमाग पर बुरा असर होता है, लेकिन अध्ययन के नतीजे ये बता रहे हैं कि बैठकें आपकी अक्ल को प्रभावित कर सकती हैं।’’

अध्ययन में दो विश्वविद्यालयों के छात्रों को शामिल किया गया, जिनका आक्यू एक दूसरे के मुकाबले औसतन 126 था। बैठकों में शामिल होने के बाद जब इनके कामकाज को लेकर अध्ययन किया गया तो पता चला कि इनकी क्षमता बैठकों में शामिल नहीं होने वाले अपने सहकर्मियों के मुकाबले कहीं कम हो गई है-Date: 2/28/2012 6:53:27 PM

मस्तिष्क को बूढ़ा होने से रोकने में मदद करता है मछली का तेल!

वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि मछली खाने से आपको अपने मस्तिष्क को जवां रखने में मदद मिल सकती है। दरअसल, वैज्ञानिकों ने पाया कि आहार में ‘ओमेगा...3 फैट्टी एसिड’ की कमी के चलते मस्तिष्क के संकुचन और मानसिक क्षय में तेजी आती है।

केलिफोर्निया विश्वविद्यालय के अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि मछली में पाया जाना वाला एक प्रमुख पोषक तत्व ‘ओमेगा...3 फैट्टी एसिड’ कम मात्रा में लेने से मस्तिष्क पर असर पड़ता है।

गौरतलब है कि आहार में इसे कम मात्रा में लेने से याददाश्त पर असर पड़ता है, समस्या समाधान करने की क्षमता, कई काम एक साथ करने और सोचने की क्षमता कम हो जाती है। माना जाता है कि मछली के तेल में पाया जाने वाला यह पदार्थ मस्तिष्क के विकास में अहम भूमिका निभाता है।-Date: 2/28/2012 6:16:42 PM, Punjab Kesri

महिलाओं में असीमित होता है अंडाणुओं का बनना

लंदन: वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि महिलाओं के गर्भाशय में असीमित समय तक अंडाणुओं का निर्माण होता रहता है और एक समय ऐसा आएगा, जब उनके लिए अधिक उम्र में भी मां बनना संभव हो सकेगा। अमेरिका में मैसाचुसेट्स जनरल हास्पिटल की अगुवाई में वैज्ञानिकों के एक दल ने पाया है कि महिलाओं के गर्भाशय में स्टेम सेल होती हैं, जिनकी मदद से लैग में ‘‘अपने आप’’ अंडाणुओं का निर्माण किया जा सकता है।

पहले ऐसा माना जाता रहा है कि महिलाओं में जन्म के समय ही तय हो जाता है कि उनके गर्भाशय में कितने अंडाणु होते हैं और ये रजोनिवृत्ति के चरण तक पहुंचते-पहुंचते धीरे-धीरे कम होना शुरु हो जाते हैं, लेकिन मुख्य शोधकर्ता डा. जोनाथन टिली ने कहा है कि नया शोध इस पुरानी मान्यता को ध्वस्त करता है। सबसे पहले इस संबंध में 2004 में चूहों पर शोध किया गया था।

नेचर जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि वैज्ञानिकों ने उन मानवीय स्टेम सेल की पहचान करने और उन्हें हासिल करने में सफलता हासिल की है जो अंडाणु में परिवर्तित होते हैं, क्योंकि इन सभी में एक अनोखा प्रोटीन डीडीएक्सफोर होता है। जब इन्हें लैब में बनाया गया तो ये अपने आप अपरिपक्व अंडाणुओं में तब्दील हो गईं। ये कोशिकाएं जीवंत मानवीय गर्भाशय उतकों के संपर्क में आने पर ‘‘परिपक्व’’ हो गईं, जिन्हें चूहों में रोपा गया था।-Date: 2/27/2012 2:26:04 PM, Punjab Kesri

Monday, 27 February 2012

दिमाग में गड़बड़ी से पैरों में तकलीफ

जो लोग पैरों की तकलीफ से परेशान रहते हैं, उन्हें अपने दिमाग की जांच करानी चाहिए। न्यूरो साइंसिज रिसर्च आस्ट्रेलिया के एक शोध अध्ययन के मुताबिक दिमागी गड़बड़ी से पैरों में तकलीफ हो सकती है। शोध के अनुसार शारीरिक गतिविधियों का नियंत्रण दिमाग से होता है। जब दिमाग का यह भाग काम करना बंद कर देता है तब पैरों में पीड़ा, उत्तेजना एवं तकलीफ होती है। बीस व्यक्तियों में से एक व्यक्ति इस तरह की तकलीफ से परेशान रहता है। ऐसे लोग रात को ठीक प्रकार से सो नहीं पाते हैं। यह परेशानी वंशानुगत रूप से आगे चलती रहती है।-Date: 2/27/2012 9:01:40 PM, Punjab Kesri 

वसा रहित दूध बेहतर

दूध से मिलने वाले घी एवं मक्खन के अधिक सेवन से शरीर में वसा की मात्रा बढ़ जाती है। शारीरिक श्रम कर इसको खर्च नहीं करने से मोटापा एवं कोलैस्ट्रॉल बढ़ जाता है जबकि दूध एवं दही विटामिन ‘डी’ एवं कैल्शियम के महत्वपूर्ण स्रोत हैं। ये हड्डियों एवं मांसपेशियों को मजबूत बनाने में सहायक हैं। वहीं एक शोध के मुताबिक वसा रहित यानी बिना मक्खन-घी वाले दूध का सेवन सभी के लिए लाभदायक होता है। यह वसा रहित दूध मोटे लोगों के वजन को 70 प्रतिशत तक कम कर देता है। ऐसे दूध में मौजूद विटामिन ‘डी’ हृदय रोगों की संभावना को रोकता है।-Date: 27/02/2012 12:37:36 AM, PK

Sunday, 26 February 2012

सर्दी-जुकाम की दवा एंटी बायोटिक नहीं!

मौसम के बदलने एवं सर्द-गर्म होने पर सर्दी-जुकाम होना सामान्य बात है। यह श्वास नली में वायरस के संक्रमण के कारण होता है। ऐसे में एंटीबायोटिक दवाएं ली जाती हैं। इस दवा का सर्दी-जुकाम फैलाने वाले वायरस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। ब्रिटेन में स्वास्थ्य एजैंसी द्वारा कराए गए एक शोध के मुताबिक एंटीबायोटिक हर बीमारी की दवा नहीं है। शोध के अनुसार इनसे सर्दी-जुकाम के रोगी को लाभ की बजाय नुक्सान होता है, रोगों से लडऩे की क्षमता घट जाती है।-Date: 26/02/2012 8:16:59 AM, PK

Saturday, 25 February 2012

क्या आपकी होशियारी के लिए आपकी जीन जिम्मेदार हैं?

वाशिंगटन: वैज्ञानिकों ने अब यह दावा किया है कि यदि कोई इंसान अधिक होशियार है तो उसमें उसके अधिकतर जीन का कोई हाथ नहीं है। हार्वड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों का कहना है कि बुद्धिमता और जीन संरचना मे कोई अधिक संबंध नहीं है। अपने शोध में उन्होंने पाया कि जीन की संरचना बार बार दोबारा अपने को दोहराने में नाकाम रही।उन्होंने बताया कि सिर्फ एक जीन ही होशियारी पर प्रभाव डालती हुई मालूम होती है, जिसका प्रभाव भी बहुत ही कम है। शोध दल के सदस्य क्रिस्टोफर चाबरिस ने बताया कि यह पता लगाना बहुत ही मुश्किल है कि कौन सी जीन बुद्धिमता पर असर डाल सकती है। हालांकि दल का मानना है कि 10-15 सालों बाद ऐसी तकनीक विकसित की जा सकेगी जिससे ऐसा पता लगाया जा सके।-Date: 25/02/2012 2:21:15 PM, PK

Friday, 24 February 2012

...तो घट सकता है हार्ट अटैक का खतरा!

वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर आप हृदयाघात के जोखिम को कम करना चाहते हैं तो संतरे और कीनू खाएं। विज्ञान पत्रिका ‘स्ट्रोक’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, ईस्ट एंग्लिया विश्वविद्यालय के नॉर्विक मेडिकल स्कूल के अनुसंधानकर्ताओं ने अपने शोध में पाया कि अपने प्रदाहनाशी प्रवृति के कारण संतरे और कीनू ‘मस्तिष्क आघात’ के जोखिम को कम कर सकते हैं।

अपने अनुसंधान के लिए अनुसंधानकर्ताओं ने 68,622 महिलाओं पर अध्ययन किया है। डेली मेल में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिन महिलाओं ने खट्टापन लिए हुए स्वाद वाले फल का सेवन ज्यादा किया उनमें ‘मस्तिष्क आघात’ का जोखिम सामान्य महिलाओं की तुलना में 19 प्रतिशत कम था।- Date: 24/02/2012 6:38:31 PM

उम्र के साथ क्यों मांसपेशिया हो जाती हैं कमजोर.....!

वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अब इस राज का खुलासा हो चुका है कि उम्र बीत जाने के बाद मांसपेशियों में कमजोरी क्यों आ जाती है। उनका मानना है कि ऐसा मांसपेशियों और तंत्रिकाओं के बीच जुड़ाव के खत्म हो जाने के कारण होता है।

अंतराष्ट्रीय दल का कहना है कि इस खोज से उम्रदराज लोगों की मांसपेशियों में आ रही कमजोरी को कम करने और उनके स्वास्थ में बेहतरी लाने के लिये नये रास्ते खुलेंगे। मांसपेशी       

‘पीएलओएस वन ’ जर्नल में छपे इस शोध में वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर आपकी तंत्रिकायें मांसपेशियों से अलग होती जा रही हैं तो आपकी मांसपेशियां कमजोर हो सकती हैं।उम्रदराज लोगों में मांसपेशियों के वजन में कमी आ जाने को ‘सैक्रोपीनिया’ के नाम से जाना जाता है। 60 साल की उम्र से अधिक तकरीबन हर व्यक्ति इसका शिकार हो जाता है। वैज्ञानिकों ने कहा कि इस खोज से सैक्रोपीनिया को कम करने के उपाय मिलेंगे और मांसपेशियों को कमजोर होने से बचाया जा सकेगा।-Date: 24/02/2012 3:48:20 PM, PK

स्तन कैंसर का नया जीन खोजा

वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने एक नए जीन को खोजा है जो स्तन कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि उनके इस अनुसंधान का परिणाम मरीजों को यह जानने में मदद कर सकता है कि उनमें कैंसर के विकसित होने का कितना खतरा है।

फिनलैंड में हुए एक नए अनुसंधान में वैज्ञानिकों ने पाया है कि ‘एब्राक्सास’ नामक उत्परिवर्तित जीन स्तन कैंसर को अनुवांशिक बनाने के लिए जिम्मेदार है।-24/2/2012 4:41:24 AM, PK

Thursday, 23 February 2012

महिलाओं को अवसाद का शिकार बना सकता है माइग्रेन!

ह्यूस्टन :जिन महिलाओं को माइग्रेन की समस्या है या कभी रही है उनके अवसाद ग्रस्त (Depressed) होने की संभावना सामान्य महिलाओं की तुलना में ज्यादा होती है।

कल ही जारी हुए एक अनुसंधान के परिणाम के मुताबिक माइग्रेन से ग्रस्त महिलाओं के अवसाद ग्रस्त होने की संभावना सामान्य महिलाओं की तुलना में करीब 40 प्रतिशत अधिक होती है।

अमेरिकन अकादमी ऑफ न्यूरोलॉजी के एक फेलो टोबियस कुर्थ का कहना है, ‘‘माइग्रेन की समस्या और उसके कारण अवसाद ग्रस्त होने के बारे में यह पहला सबसे बड़ा शोध है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें आशा है कि हमारे अनुसंधान के परिणाम के बाद डॉक्टर अपने माइग्रेन ग्रस्त मरीजों से अवसाद के रिस्क के बारे में बात कर सकेंगे और उन्हें अवसाद से बचाव के तरीकों के बारे में बात कर सकेंगे।’’-Date: 2/23/2012 7:59:24 PM, PK

मिनटों में हृदयाघात का पता लगा लेगा विशेष तौर पर तैयार जैकेट!

लंदन: वैज्ञानिकों ने खास तरह से विकसित एक जैकेट विकसित किया है जो कुछ ही मिनटों में हृदयाघात का पता लगा सकता है। उनका दावा है कि इस जैकेट से हृदयाघात के मरीजों का इलाज आसान हो जाएगा।

कन्वेंशनल इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ प्रौद्योगिकी ‘ईसीजी’ पिछले 60 वर्षों से प्रचलन में है लेकिन इसमे मरीज को रक्त जांच के रिपोर्ट के लिए करीब 12 घंटे इंतजार करना पड़ता है। इस दौरान हृदयाघात से होने वाली समस्या बढ़ती ही जाती है।

अनुुसंधानकर्ताओं ने बताया कि ब्रिटिश कंपनी द्वारा बनाया गया यह नया जैकेट हृदयाघात के बारे में डॉक्टरों को कुछ ही मिनटों में सारी विस्तृत जानकारियां डॉक्टरों को मुहैया करा सकता है जिससे इलाज में काफी आसानी होगी।  

इस जैकेट का उपयोग सबसे पहले ब्रिटेन का ब्रैडफोर्ड रॉयल इनफिरमरी में किया जाएगा। हृदयाघात के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए इस जैकेट में 80 सेंसर लगे हैं जिन्हें मरीज के सीने से जोड़ा जाएगा।
ब्रैडफोर्ड रॉयल इनफारमरी के फिजिशीयन डॉक्टर जेम्स डूनबार ने बताया कि ‘इस कार्डियक बनियान से हृदयाघात के मरीजों के इलाज में तेजी आएगी और यह हृदय रोगों के लक्षणों की भी पहचान कर सकता है।’-Date: 2/23/2012 6:57:21 PM, PK

गर्भावस्था के दौरान मां के भोजन पर निर्भर है बच्चों के खाने की आदतें!

लंदन: महिलाओं के लिये सलाह। अगर आप अपनी गर्भावस्था में विभिन्न प्रकार और स्वाद का भोजन करती हैं तो आपका बच्चा भी खाने में कम नखरे करने वाला होगा।

फ्रांस के वैज्ञानिकों ने करीब एक दशक की खोज के बाद पाया है कि गर्भावस्था के आरंभ के कुछ सप्ताह से लेकर कुछ महीनों के बीच बच्चों को भोजन की जैसी खुशबू और स्वाद मिलता है खाने के बारे में उसकी पसंद भी वैसी ही विकसित होती है।

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि कुछ मामलों में मां जो भोजन करती है गर्भ में पल रहा बच्चा भी उसी भोजन को पसंद करता है। दिजोन के बॉरगोग्ने विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ता डॉक्टर बेनोइस्ट सचाल ने बताया कि ‘गर्भावस्था के दौरान गर्भनाल बच्चे से जुड़ा होता है और मां जो भी खाती है वह थोड़ी मात्रा में बच्चे के भीतर जाता है। बच्चों में जिस अवधि में दिमाग का विकास हो रहा होता है उस दौरान मां के गर्भनाल के माध्यम से उन्हें मिलने वाला भोजन उनकी पसंद बन जाता है।’

अपने प्रयोग के दौरान डॉक्टर सचाल ने कुछ गर्भवती महिलाओं को विशेष भोजन कराया और कुछ को सामान्य भोजन दिया। उनके बच्चों के बड़े होने के बाद अनुसंधान दल ने पाया कि जिन महिलाओं को विशेष भोजन दिया गया था उनके बच्चों को भी वही खाना पसंद है।-Date: 2/23/2012 6:32:19 PM, PK

Wednesday, 22 February 2012

मस्तिष्क ज्वर से दूर रहने के लिए हर बार खाने के बाद करिए ब्रश

लंदन: अभी तक हम यह समझ रहे थे कि हर बार खाने के बाद ब्रश करने से केवल सांस संबंधी बदबू, कैविटी और मसूडों संबंधी रोगों से मुक्ति मिलती है, लेकिन अब नये अध्ययन में खुलासा हुआ है कि यह आदत आपको मस्तिष्क ज्वर से भी दूर रखने में मदद कर सकती है।

द डेली टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक स्विटरजलैंड के अनुसंधानकताओं को मुंह के सामान्य प्रकार के बैक्टीरिया और मस्तिष्क ज्वर के बीच संबंध नजर आया।

दरअसल मस्तिष्क ज्वर मस्तिष्क और मेरूदंड को ढ़कने वाली भित्ति से संबद्ध बैक्टीरियाई संक्रमण है। ज्यूरिख में अनुसंधानकर्ताओं को स्टे्रप्टोकोकस टिगरिनस नामक नवीनतम बैक्टेरिया मस्तिष्क ज्वर के रोगियों के रक्त में मिला। उन्हें यह बैक्टेरिया स्पोंडायलोडिसिटीस के रोगियों में भी मिला। मुख्य अनुसंधानकर्ता डॉ. एंड्रिया ज्बिनदेन ने कहा कि इस बैक्टेरिया में गंभीर बीमारी पैदा करने की क्षमता लगती है। दरअसल मसूड़े से जहां से रक्त निकल रहा है, वहां से यह बैक्टेरिया रक्त में पहुंच सकता है। हालांकि उसके खास जोखिम को तय नहीं किया जा सका है।-Date: 2/22/2012 5:39:37 PM, PK

Wednesday, 8 February 2012

पहले पुरुष ही क्यों कहते हैं, ‘‘मैं तुमसे प्यार करता हूं’’ "आईलवयू"

पहले पुरुष ही क्यों कहते हैं, ‘‘मैं तुमसे प्यार करता हूं’’
२९.०१.१२
क्या कभी आपको इस बात को लेकर आश्चर्य हुआ है कि पहले पुरुष ही क्यों महिला से कहते हैं, ‘‘मैं तुमसे प्यार करता हूं।’’ इसकी वजह है कि पुरुष अपनी बात बिना किसी लाग-लपेट के रखते हैं। पेन्सिलवेनिया स्टेट यूनिवॢसटी के अनुसंधानकत्र्ताओं ने कहा, ‘‘यौन जरूरतों को पूरा करने वाली कोई भी रणनीति पुरुषों के लिए लाभकारी है और इसमें प्रेम की घोषणा भी शामिल है। ’’
इन अनुसंधानकत्र्ताओं ने अपने इस अध्ययन के लिए 25 वर्ष से कम उम्र के 171 युवक-युवतियोंं से बातचीत की। हालांकि 87 फीसदी लोगों ने कहा कि वे मानते हैं पहले महिलाएं ही प्यार में पड़ती हैं।
पुरुषों ने कहा कि उन्हें यह समझने में महज कुछ सप्ताह लगे कि वे प्यार में फंस गए हैं जबकि महिलाओं ने कहा कि ऐसा एहसास होने में कुछ महीने लगे। फिर उनमें यौनेच्छा जागती है।-पंजाब केसरी

लड़के तपाक से बोलते हैं- आई लव यू
३१.०१.१२ 
एक अध्ययन के मुताबिक लड़कों की तुलना में लड़कियां प्यार हो जाने के बाद भी आई लव यू बोलने से परहेज करती हैं.
अमरीका के पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी में इस विषय पर शोध किया गया कि आख़िर लड़कियां क्यों आई लव यू नहीं बोल पाती हैं.
तो नतीजा निकला कि लड़कियां पहले निश्चिंत होना चाहती हैं कि प्यार किस मोड़ पर है, दूसरी ओर लड़के सेक्स के नज़दीक पहुंचने के लिए तुरंत आई लव यू बोल देते हैं.
जबकि अध्ययन के मुताबिक प्यार का एहसास सबसे पहले लड़कियों के दिल में पनपता है. जिन 171 लड़के लड़कियों पर सर्वे किया गया उनमें से 87 फीसदी का कहना था कि लड़कियां प्यार की शुरुआत करती हैं, लेकिन इसका इजहार करने से पहले सोचती हैं.
इसमें सेक्स की भावना भी अहम है. प्यार के बाद लड़के जहां हफ्ते भर के भीतर ही शारीरिक संबंध बनाने के लिए उत्सुक हो जाते हैं, वहीं लड़कियों को इसके लिए मानसिक तौर पर तैयार होने में महीनों लग जाते हैं.
सर्वे में शामिल 64 फीसदी लड़कों ने माना कि उन्होंने सबसे पहले अपने पार्टनर को आई लव यू कहा, जबकि पहले ये बोलने वाली लड़कियों का प्रतिशत सिर्फ 18 था|

रिश्ते टूटने पर पुरुष होते है अधिक आहत!


लंदन, 10 जून २०१० | पुरुष महिलाओं से बलशाली और बहादुर चाहे नजर आयें लेकिन रिश्तों में दरार आने अथवा टूटने पर उन्हें अधिक तकलीफ होती है. अमेरिका में वाके फोरेस्ट यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि किसी महिला से संबंधों में खटास आने पर युवा पुरुष के दिलोदिमाग पर जबर्दस्त असर पड़ता है.

वजह यह है कि महिलायें जहां अपने तनाव को मित्रों में साझा कर लेती है वहीं पुरुष भीतर ही भीतर घुटने लगता है और नकारात्मक सोच उसके जेहन में घर कर जाती है. नतीजनतन वह शराब जैसी लत का दामन पकड़ लेता है.

अध्ययन के नेता प्रोफेसर रॉबिन शिमन ने स्वीकार किया कि वह नतीजों को देखकर हैरत में पड़ गयीं क्योंकि आम सोच यह थी कि रिश्तों में भावात्मक उथलपुथल की शिकार महिलायें जल्द हो जाती है. डेली मेल ने उनके हवाले से कहा ‘आश्चर्य हुआ यह जानकर कि रिश्तों में उतार चढ़ाव का युवकों पर अधिक प्रतिक्रिया होती है.’ लेकिन अगर रोमांस सही चल रहा है तो पुरुष अधिक लाभान्वित रहता है.

सर्वेक्षण 1000 अवैवाहिक युवक युवतियों पर किया गया जिनकी उम्र 18 से 23 साल के बीच थी. शिमन ने कहा कि सर्वेक्षण से यह बात सामने आयी कि युवक बहुत कम लोगों में विश्वास करते हैं जबकि महिलायें अपने परिजनों और मित्रों के साथ अधिक करीबी संबंध रखती हैं. इसकी एक वजह युवकों में पहचान और आत्मसम्मान की अधिक भावना भी है.

उनके अनुसार एक तथ्य यह है कि पुरुष और महिला अलग-अलग तरीके से भावनाओं को अभिव्यक्त करते हैं. ‘महिलाओं में भावात्मक पीड़ा अवसाद में झलकती है जबकि पुरुषों में यह ठोस समस्यायें लेकर सामने आती है.’ मानसिक स्वास्थ्य पर लंबे अध्ययन और प्रौढ़ होने की प्रक्रिया पर किया गया यह अध्ययन हेल्थ एण्ड सोशल बिहेवियर नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

अंगूर का अर्क लड़ेगा ब्लड कैंसर से

ब्लड कैंसर के इलाज की दिशा में अच्छी खबर है। नई रिसर्च के मुताबिक अंगूर का अर्क ब्लड कैंसर के लिए जिम्मेदार ल्यूकेमिया सेल्स को मरने के लिए मजबूर कर देता है। यूनिवर्सिटी ऑफ केंटुकी के शोधकर्ताओं ने पाया है कि इस अर्क के इस्तेमाल के 24 घंटे के भीतर ही ल्यूकेमिया की 76 फीसदी कोशिकाएं मर जाती हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि अंगूर का यह अर्क जेएनके को सक्रिय कर देता है। जेएनके एक ऐसा प्रोटीन है जो सेल की मौत की प्रक्रिया को संचालित करता है। 

हालांकि अंगूर के अर्क ने इसके पहले त्वचा, स्तन, आंत, फेफड़ा, पेट व प्रोस्टेटग्रंथि के कैंसरों सहित कई सारे प्रयोगशाला कैंसर सेल में अपना असर दिखाया था, लेकिन इस अर्क का ब्लड संबंधी कैंसर में कभी भी परीक्षण नहीं किया गया था। इस शोध पत्र के सह लेखक, ब्रिटेन में ग्रैजुएट सेंटर फॉर टॉक्सिकोलॉजी के प्रफेसर जियांगलिन शाइ ने कहा कि पहले के ये नतीजे ब्लड संबंधी कैंसर को रोकने या उसके इलाज में अंगूर के अर्क जैसे एजेंट्स के इस्तेमाल के लिए उलझनें पैदा कर सकते हैं। 

हर व्यक्ति एक ऐसा रासायनिक एजेंट चाहता है, जो कैंसर कोशिका पर तो प्रभावी हो लेकिन सामान्य कोशिका को मुक्त छोड़ दे। इस लिहाज से यह स्पष्ट है कि अंगूर का अर्क इस कैटिगरी के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। वर्ष 2006 में अमेरिका में ल्यूकेमिया, लिम्फोमा व मायलोमा जैसे ब्लड संबंधी कैंसर के कुल 1,18,310 नए मामले सामने आए। इनमें से 54,000 मामलों में रोगियों की मौत हो गई। स्त्रोत : नव भारत टाइम्स, ०१.०१.२००९